ट्रक पर फायरिंग ड्राइवर,टिपर को अमृतसर ले जा रहे थे:टिपर मालिक ने पुलिस की मदद से आरोपियों को रोका, अगवाह करने वाले हिरासत में
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
जालंधर के जमशेर में स्कॉर्पियो चालकों की ओर से टिपर पर फायरिंग कर ड्राइवर और टिपर को अगवा कर ले जा रहे थे। टिपर मालिक ने पुलिस वालों की मदद से उनको जालंधर अमृतसर हाईवे पर रोका। टिपर मालिक ने पुलिस की मदद से टिपर और स्कार्पियों को चालको से टिपर और ड्राइवर को बचाया। पंजाब पुलिस ने स्कार्पियों गाड़ी चालकों और उनकी गाड़ी को हिरासत में ले लिया। जानकारी देते हुए टिपर मालिक संदीप ने बताया कि मिट्टी लोड खाली करके फुलड़ी जा रहा था। टिप्पर ट्रक साइड से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी से टकरा गया। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सवार लोगों ने टिप्पर का पीछा किया और जमशेर में नए पुल के निर्माण स्थल के पास ट्रक को रोक लिया। वहां उन्होंने टिप्पर में सवार ड्राइवर पर गोलियां चलाईं। कुल छह राउंड फायरिंग हुई। ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह उनको फोन किया एसा हो हुआ उसके साथ। उसका फोन सुनते सार हमने पुलिस को फोन किया। उनका पीछा किया। स्कार्पियों और टिपर को पुलिस की मदद से रोका। संदीप ने बताया कि हमारे ड्राइवर को स्कार्पियों गाड़ी में बिठाया था। और उनका आदमी टिपर चला रहा था। पुलिस को सूचना मिलते ही अन्य गाड़ियां लेकर टीम ने टिप्पर को रोका और सभी अपराधियों को काबू कर लिया। पुलिस ने गोली चलाने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे टिप्पर को अगवा करके अमृतसर ले जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ड्राइवर ठीक है। फायर टिपर पर ही लगे थे।



