टायर फटा, डिवाइडर से टकराई कार, चालक बचा

भास्कर न्यूज | जालंधर जालंधर-पठानकोट हाईवे पर टायर फटने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। एक्सीडेंट की सूचना कंट्रोल रूम के जरिए सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम को दी गई। जिन्होंने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त वाहन को साइड पर करवाया। हादसे के कारण लंबा जाम लग गया। एएसआई सतपाल सिंह ने बताया कि कार चालक गगनदीप सिंह पुत्र बलविंदर िंसंह पठानकोट की साइड से आ रहा था, की हादसा हो गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा टूट गया। क्रेन मंगवा कर वाहन को साइड पर करवाया गया।

   

सम्बंधित खबर