कपूरथला RCF को भेजे बॉक्स निकले खाली:लखनऊ की कंपनी ने किए सप्लाई, खोलने पर सामान गायब मिला, घोटाले का शक

कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री (RCF) में सामान सप्लाई में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। RCF की मशीन शॉप में भेजे गए सामान के बॉक्स खाली पाए गए हैं। यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया है कि एक निजी कंपनी द्वारा भेजे गए लकड़ी के बक्सों से लाखों रुपए का कीमती सामान गायब है। उन्होंने इसे सरकारी खजाने की लूट और रेल यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया है। इस संबंध में, RCF के चीफ PRO सुमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बॉक्स खोलने पर निकले खाली प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सप्लाई मैसर्स आर्यन एक्सपोर्टर्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा की गई थी। संबंधित सामग्री 'सेट ऑफ रबर मेटल ब्रान्डेड आइटम्स फॉर एयर सस्पेंशन बोगी' है। यह पुर्जे एलएचबी (LHB) कोचों की सुरक्षा और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। जब इन बक्सों को खोला गया, तो वे अंदर से पूरी तरह खाली मिले। कर्मचारियों के बीच यह चर्चा है कि उच्च अधिकारियों और स्टोर विभाग के निरीक्षण अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इतनी बड़ी धोखाधड़ी संभव नहीं है। कर्मचारी यूनियन ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी रेल कोच फैक्ट्री एम्पलाइज यूनियन (RCFEU) के महासचिव सर्वजीत सिंह ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, "आरसीएफ के भीतर इस तरह की गड़बड़ी अब बर्दाश्त से बाहर हैं। लाखों रुपए के कीमती पुर्जों की जगह खाली डिब्बे मिलना प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे भ्रष्टाचार का प्रमाण है।" RCFEU मांग करती है कि इस पूरे प्रकरण की तत्काल उच्च-स्तरीय जांच कराई जाए। मटेरियल सप्लाई करने वाली कंपनी, सामान प्राप्त करने और उसका निरीक्षण करने वाले दोषी अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, साथ ही आर्यन एक्सपोर्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से ब्लैक लिस्ट कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। यदि प्रशासन ने इस घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश की, तो यूनियन बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी।

   

सम्बंधित खबर