कपूरथला में युवक ने अपने ही घर को लगाई आग:नशे के लिए मां से मांगे रुपए, मना करने पर घर का सामान जलाया

कपूरथला में एक युवक ने नशे की हालत में अपने ही घर के सामान को आग लगा दी। थाना सिटी पुलिस ने आरोपी युवक को उसकी मां की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शहीद भगत सिंह चौक के पास माल रोड पर हुई। शहीद चौक, माल रोड निवासी शांति देवी (61) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके पति संतरैण सिंह का 2005 में निधन हो गया। उनके पांच बच्चों में से 33 वर्षीय बेटा जसप्रीत सिंह नशे का आदी है और कोई काम नहीं करता। वह झगड़ालू स्वभाव का है और अक्सर उसके साथ मारपीट व झगड़ा करता रहता है। परिवार उसे नशा करने से रोकने का प्रयास करता था। मां बोली- जान से मारना चाहता है बेटा शुक्रवार की शाम करीब छह बजे जसप्रीत नशे की हालत में घर आया और अपनी मां से पैसे मांगने लगा। जब मां ने पैसे न होने की बात कही, तो वह झगड़ा करने लगा। गुस्से में आकर जसप्रीत ने घर में रखे सामान को आग लगा दी। आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे काफी नुकसान हुआ। शांति देवी ने आरोप लगाया कि उसके बेटे जसप्रीत सिंह ने उसे जान से मारने की नीयत से यह सब किया है। उन्होंने पुलिस से अपने बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर ने बताया कि आरोपी जसप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

   

सम्बंधित खबर