कपूरथला में 44 फीसदी मतदान:जिला परिषद के 10 व ब्लाक समिति के 88 जोन में चुनाव, मतगणना 17 दिसंबर को होगी
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
कपूरथला जिले में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इन चुनावों में लगभग 44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वोटों की गिनती 17 दिसंबर को होगी। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे बैलेट पेपर के माध्यम से शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चली। यह मतदान 10 जिला परिषद ज़ोन और 5 ब्लॉक समिति के कुल 88 ज़ोन के लिए आयोजित किया गया था। जिला चुनाव अधिकारी सह उपायुक्त (DC) अमित कुमार पांचाल ने बताया कि पूरे जिले में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं, चुनाव कर्मचारियों और सुरक्षा बलों को धन्यवाद दिया। DC पांचाल ने कहा कि उनके सहयोग और समर्पण से मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हुई। चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए विभिन्न अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का दौरा किया। अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने ऊचा और फतूढींगा के पोलिंग बूथों का दौरा किया। रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीएम इरविन कौर ने कपूरथला चुनाव क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया, जबकि रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीएम अलका कालिया ने सुल्तानपुर लोधी के बूथों का निरीक्षण किया। कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गौरव तुरा ने भी जिले के विभिन्न पोलिंग बूथों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में तैनात किए गए 1800 पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। PHOTOS



