जगराओं में लोन के नाम पर 5.71 लाख ठगे:चेक पर साइन कराए, ATM अपने पास रखा, दफ्तर पर ताला लगाकर भागे फाइनेंसर

लुधियाना के जगराओं में लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एक फर्जी फाइनेंस गिरोह ने भोले-भाले लोगों को निशाना बनाया। पीड़ितों ने लुधियाना के एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता को शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता अगवाड़ पोना, जगराओं निवासी इमरोज ने बताया कि उन्हें घर बनाने के लिए पैसों की आवश्यकता थी। इसी दौरान उन्हें कस्बा जोधां में एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के बारे में जानकारी मिली। दफ्तर से जुड़े मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने पर उन्हें 6 लाख रुपए का लोन आसानी से दिलाने का आश्वासन दिया गया। प्रोसेसिंग फीस के लिए मांगे डेढ़ लाख इमरोज जब जोधां स्थित दफ्तर पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने लोन प्रोसेसिंग के नाम पर लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च होने की बात कही। उनकी बातों में आकर इमरोज ने बताए गए खाते में 61 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए और शेष रकम नकद दी। पीड़ित का आरोप है कि दफ्तर में काम करने वाली युवतियां ग्राहकों का विश्वास जीतती थीं। आरोपियों ने इमरोज से बैंक चेक पर हस्ताक्षर करवाए, एटीएम कार्ड और जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लिए, साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी उनके बैंक खाते से लिंक करवा लिया। इंतजार करने की बात कहकर टालते रहे जब भी इमरोज लोन के बारे में पूछताछ करते, आरोपी उन्हें 10-15 दिन इंतजार करने को कहकर टाल देते थे। इसी बीच, इमरोज को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि उसके खाते से पैसे ट्रांसफर कराए गए हैं, लेकिन काम नहीं हुआ है। इसके बाद इमरोज जब बैंक पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि फर्जी फाइनेंस गिरोह ने अलग-अलग समय पर उनके खाते में कुल 5 लाख 71 हजार 808 रुपए किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवाकर खुद ही निकाल लिए थे। जब इमरोज जोधां स्थित फाइनेंस दफ्तर पहुंचे, तो वहां ताला लगा मिला। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी धोखाधड़ी को अंजाम देकर फरार हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि दफ्तर का कथित मुखिया पास के ही एक गांव का रहने वाला है। गेटकीपर से 15 हजार रुपए ठगे इसी तरह, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल अलीगढ़ (जगराओं) के एक गेटकीपर ने भी शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कच्चा मलक रोड पर खोले गए एक फर्जी फाइनेंस दफ्तर के संचालकों ने उससे लोन दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपए ठग लिए। सभी पीड़ितों ने एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता से मामले की गहन जांच कर फर्जी फाइनेंस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी की ओर से जांच डीएसपी को सौंपी गई है और जल्द इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया गया है।

   

सम्बंधित खबर