महात्मा हंसराज की पुण्यतिथि मनाई

लुधियाना| पक्खोवाल रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को आर्य समाज के महान स्तंभ, दूरदर्शी शिक्षाविद एवं राष्ट्र निर्माता महात्मा हंसराज की पुण्यतिथि को आर्य युवा समाज इकाई द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत हवन के साथ हुई। स्कूल के संगीत विभाग ने अपनी मधुर भावपूर्ण प्रस्तुतियों से सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर आर्य युवा समाज और एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने स्कूल के निकट स्थित सामुदायिक पार्क में श्रमदान सबसे महान स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य स्टूडेंट्स में उत्तरदायित्व, स्वच्छता के महत्त्व और महात्मा हंसराज की सेवा भावना के मूल सिद्धांतों के प्रति जागरूकता फैलाना था। प्रिंसिपल डॉ. सतवंत कौर भुल्लर (अध्यक्ष, आर्य युवा समाज, पंजाब) ने अपने प्रेरक संदेश में महात्मा हंसराज द्वारा स्थापित सादगी, निस्वार्थ सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के आदर्शों पर प्रकाश डाला।

   

सम्बंधित खबर