लुधियाना में नाके पर चेकिंग की, युवक से मिली पिस्टल:बुलेट सवार को शक होने पर रोका, थाने ले गए, जांच में पिस्टल नकली निकली
- Admin Admin
- Nov 13, 2025
लुधियाना के टिब्बा रोड पर देर रात पुलिस के पीसीआर दस्ते ने गश्त के दौरान एक बुलेट मोटर साइकिल सवार युवक को रोका। पुलिस को शक था कि युवक बुलेट के साइलैंसर से पटाखे बजाता है। पुलिस ने जब युवक को घेरकर रोका और उसकी तलाशी ली तो युवक से एक पिस्टल बरामद हुई। पिस्टल बरामद होते ही पीसीआर दस्ते ने उसे कब्जे में ले लिया और बुलेट चालक व उसके साथी को हिरासत में लेकर थाना टिब्बा की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने थाने में युवकों से पूछताछ की और उसके बाद पिस्टल की जांच की। जांच में पिस्टल नकली निकली। हालांकि पुलिस ने बुलेट से पटाखे बजाने का चालान काटा है और आगे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर वो नकली पिस्टल लेकर क्यों घूम रहे थे? सतसंग घर के नजदीक से पकड़े युवक पीसीआर दस्ते के ए.एस.आई. कमल कुमार ने बताया कि युवक बुलेट पर पटाखे बजाने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें जांच के लिए रोका। उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन सत्संग घर के पास उन्हें पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली तो एक युवक के पास पिस्टल मिली। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को पुलिस थाना टिब्बा के हवाले कर दिया। एसएचओ बोले, पिस्टल नकली थी थाना टिब्बा के एस.एच.ओ. अमरजीत सिंह ने बताया कि पीसीआर दस्ते ने दो युवकों को पकड़ा है। उनसे जो पिस्टल बरामद हुई उसकी जांच की गई तो वो टॉय पिस्टल थी। उन्होंने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही हे कि आखिर वो टॉय पिस्टल लेकर क्यों घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि बुलेट के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शक्ति नगर के रहने वाले हैं युवक एसएचओ ने बताया कि युवक टिब्बा रोड स्थित शक्ति नगर के रहने वाले हैं। पी.सी.आर. टीम टिब्बा रोड पर ही गश्त कर रही थी, जब इन युवकों को सत्संग घर के पीछे बनी सड़क पर बुलेट पर पटाखे बजाते हुए देखा गया।



