लुधियाना में महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़:पंजाब माता नगर पड़ोसियों पर केस दर्ज
- Admin Admin
- Oct 12, 2025
लुधियाना के पंजाब माता नगर पखोवाल रोड स्थित गली नंबर 15 में महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। थाना दुगरी पुलिस ने रूपिंदर कौर उर्फ रूबी (38), निवासी मकान नंबर 681 की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता रूपिंदर कौर बताया कि वह 40 साल से इसे मुहल्ले मे रह रहे है उनके मकान की मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके कारण सीमेंट, बजरी और ईंटें गली में रखी थीं। इसी बात को लेकर पड़ोसी करमजीत कौर और उसके घर में रहने वाला हैप्पी आए दिन झगड़ा करते थे।रूपिंदर कौर के कहा 1 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे के करीब करमजीत कौर के इशारे पर हैप्पी और उसके दो अज्ञात किरायेदार उनके गेट पर पहुंचे और गेट तोड़ने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनकी मां जसमेल कौर और भाई इंद्रजीत सिंह भी बीच-बचाव करने आए लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। रूपिंदर कौर ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान एक आरोपी ने उनकी अंगूठी खींचकर जमीन पर फेंक दी और उनकी छाती को गलत तरीके से छुआ, जिससे उनकी लज्जा भंग हुई जो वह लगे सी सी टीवी मे भी कैद हो गया। घटना के बाद रूपिंदर कौर ने सिविल अस्पताल लुधियाना में मेडिकल करवाया। ओर एम एल आर रिपोर्ट पुलिस को दी गईं। रूपिंदर कौर उर्फ रूबी ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है। रूपिंदर कौर ने बताया कि 1 अक्टूबर को हुई मारपीट और छेड़छाड़ की घटना के बाद उन्होंने 3 अक्टूबर को थाना दुगरी में अपना बयान दर्ज करवाया था, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद से वह, उनकी मां और उनका भाई लगातार भय के माहौल में जी रहे हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस हमें सिर्फ आश्वासन दे रही है। कभी कहती है कि फोर्स नहीं है, तो कभी वीआईपी ड्यूटी का हवाला देती है। लेकिन हमारी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। रूपिंदर कौर ने कहा कि उन्होंने कई बार पुलिस को लिखित और मौखिक रूप से अपनी चिंता बताई, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं होई है। परिवार का कहना है कि आरोपी अभी भी खुलेआम गली में घूम रहे हैं जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट और बयान के आधार पर धारा 115(2), 126(2), 351(2), 74, 190, बी एन एस 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना दुगरी के एएसआई सुरजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों करमजीत कौर हैप्पी और दो-तीन अज्ञात किरायेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।



