रूपनगर में आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई:नगर परिषद ने शुरू किया अभियान, विधायक दिनेश बोले- छोड़ने वाले लोगों पर लिया जाएगा एक्शन
- Admin Admin
- Oct 11, 2025
पंजाब के रूपनगर में आवारा पशुओं से होने वाले हादसों को रोकने के लिए नगर परिषद ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत रूपनगर के विधायक दिनेश चड्ढा ने की। उन्होंने कहा कि शहर में घूमते आवारा पशु अक्सर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा रहता है। विधायक दिनेश चड्ढा ने बताया कि इस मुहिम के तहत अब तक 6 से 7 आवारा पशुओं को पकड़ा गया है। इन पशुओं को शहर की गौशालाओं में भेजा गया है। नगर परिषद ने इस कार्य के लिए एक कॉउ कैचर वाहन और एक विशेष टीम भी तैनात की है। प्रशासन ने इस मामले में अब सख्ती बरतने का फैसला किया है। हाल ही में पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने सभी को चिंतित कर दिया था। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा भी एक आवारा जानवर से टकराने के कारण हुआ था। पशुओं को आवारा छोड़ने पर की जाएगी कार्रवाई : विधायक विधायक चड्ढा ने नागरिकों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शहर में आवारा पशु छोड़ते हुए पाया जाता है, तो उसकी फोटो, वीडियो या वाहन नंबर के साथ तुरंत प्रशासन को सूचित करें। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने किसानों और डेयरी मालिकों से भी आग्रह किया है कि वे अपनी गायों को शहर में न छोड़ें। उन्हें नजदीकी गोशाला में जमा कराने की सलाह दी गई है। यह कदम शहर की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए आवश्यक बताया गया है।



