फिरौती न देने पर इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग:तरनतारन में बाइक पर आए नकाबपोश; व्यक्ति बोला-गैंगस्टर जैसल चंबल का भाई बताकर मांगे थे रुपए
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
तरनतारन में एक इमिग्रेशन सेंटर पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। 50 लाख रुपए की फिरौती न मिलने पर अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ और हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। फाइव स्टार इमिग्रेशन सेंटर के मालिक परमिंदर सिंह, निवासी गांव भरोवाल, ने कुछ महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आया था, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को जैसल चंबल गैंगस्टर का भाई बताते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस संबंध में एसएसपी को लिखित शिकायत दी गई थी। सीआईए स्टाफ और थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। बाइक पर दो नकाबपोश आए घटना कल रात की है, जब बाइक पर सवार दो नकाबपोश हमलावर फोकल पॉइंट के पास बस स्टैंड तरनतारन स्थित इमिग्रेशन सेंटर के बाहर पहुंचे। उन्होंने पड़ोसियों से सेंटर मालिक की मौजूदगी के बारे में पूछा। इसके बाद, हमलावरों ने दूसरी मंजिल पर स्थित इमिग्रेशन सेंटर को निशाना बनाते हुए दो राउंड फायरिंग की और तुरंत मौके से भाग निकले। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। तरनतारन सिटी पुलिस स्टेशन के प्रमुख इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले की जांच सीआईए स्टाफ द्वारा की जा रही है। तरनतारन सिटी पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



