सिंधुदुर्ग जिले में एडिटर बाबूराव के स्मारक के लिए एक सप्ताह में जमीन का चयन करें : आशीष शेलार
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
मुंबई, 25 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार ने मंगलवार को सिंधुदुर्ग जिले में हिंदी पत्रकारिता के पितामह कहे जाने वाले एडिटर बाबूराव विष्णु राव पराडकर के स्मारक के लिए जमीन का चयन करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।
मुंबई मंत्रालय में मंगलवार को सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार की अध्यक्षता में सिंधुदुर्ग जिले के मौजे पराड में एडिटर बाबूराव विष्णु राव पराडकर का मेमोरियल बनाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक विभीषण चवरे, पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. तेजस गर्गे, मुंबई पत्रकार संघ के अध्यक्ष संदीप चव्हाण और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिंधुदुर्ग जिला कलेक्टर, सिंधुदुर्ग जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सामान्य प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी और काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष राममोहन पाठक उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक कार्य मंत्री एडवोकेट शेलार ने कहा कि प्रधान संपादक बाबूराव विष्णु राव पराडक़र निर्भीक, समाजोन्मुखी पत्रकारिता के प्रेरणास्रोत हैं और आज भी हिंदी पत्रकारिता के इतिहास में उनका नाम सर्वोच्च माना जाता है। काशी में उनका स्मारक बनाया गया है। प्रधान संपादक बाबूराव विष्णु राव पराडक़र कोंकण के सपूत होने के कारण उनका स्मारक और उनकी जीवन गाथा लोगों तक पहुंचनी चाहिए। इस उद्देश्य से उनके पैतृक गांव में स्मारक बनाया जा रहा है। इस स्मारक को बनाने के लिए सरकार ने सिंधुदुर्ग जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है।
इस समिति को एडिटर बाबूराव विष्णु राव पराडकर के मेमोरियल के लिए जगह तय करके नापना चाहिए और उस जगह पर मेमोरियल के साथ-साथ गांववालों की मांगों पर भी विचार करना चाहिए। शेलार ने यह भी निर्देश दिया कि सिंधुदुर्ग डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर इस बारे में सात-आठ दिनों में फैसला लें और तुरंत रिपोर्ट भेजें। इस रिपोर्ट के बाद स्मारक का काम आगे बढ़ाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



