बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा के लिए किया हवन

हरिद्वार, 17 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू और अल्पसंख्यकों का नरसंहार रोके जाने और वहां तोड़े गए मठ मंदिरों का पुनः निर्माण कराए जाने की कामना को लेकर लक्सर में निकट फ्लावर मां दुर्गा मंदिर पर हवन व दुर्गा पूजन का किया गया। हवन पूजन में व्यापारियों और लक्सर के भाजपाइयों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हवन पूजन में सभी लोगों ने बांग्लादेश में शांति की व वहां के हिंदुओं की सुरक्षा की कामना मां भगवती से करते हुये आहुति दी।

इस अवसर पर निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में लक्सर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील परिसर पहुंचकर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया। बांग्लादेश में लगातार हिंदू और अल्पसंख्यकों का नरसंहार रोके जाने व वहां के मठ-मंदिरों का तत्काल पुनः निर्माण कराये जाने एवम अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम से मौके पर स्थलीय निरीक्षण कराये का अनुरोध किया।

इस अवसर पर निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष एवम भाजपा नेता राजेश रस्तौगी ने कहा कि हिंदुओं काे जिंदा जलाया जा रहा हैं, लूटा जा रहा है, उनके साथ बर्बरता की जा रही है। छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर पंडित दिनेश व्यास, अरविंद अग्रवाल, अमरीश गर्ग, राजेश रस्तौगी, राजेन्द्र वर्मा, अतुल गुप्ता, सरदार पाल सिंह रंधावा, सरदार हरजिंदर सिंह, जनेश्वर गिरी, अजय वर्मा, विशाल चौधरी, नीरज सागर, नेपाल सिंह, डॉ राकेश कुमार, आनंद उपाध्याय, राजबीर कश्यप, मोहित वर्मा, सोनू कश्यप, वेदपाल सूरी, पृथ्वीराज राणा, राजेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, धर्मराज चौहान, धर्मवीर सिंह, शुभ्र रस्तौगी, अंशुल चौधरी, कदम सिंह चौहान, राजीव गोयल, बिजेंद्र पांचाल, नितिन केहड़ा, दीपक सैनी, मोहन सैनी, राकेश धीमान, सुभाष गुप्ता, लाला जितेंद्र आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर