देश के विकास में बैंकिंग प्रणाली की महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री फडणवीस

मुंबई, 16 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि देश के विकास में बैंकिंग प्रणाली की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है और हर नागरिक को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा है। आज भारत के हर नागरिक का बैंक खाता है, जिससे डिजिटल पहचान बनी है और आम जनता को इसका सीधा लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री फडणवीस रविवार को चंद्रपुर के प्रियदर्शिनी इंदिरा सभागृह में आयोजित सन्मित्र महिला नागरी सहकारी बैंक के रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सन्मित्र महिला नागरी सहकारी बैंक ने सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूरे किए हैं और यह विदर्भ की अग्रणी सहकारी बैंकों में से एक है। महिलाएं अर्थशास्त्र को समझती हैं और बचत करना उनका स्वाभाविक गुण है। सहकारी बैंकों पर आम नागरिकों का भरोसा होता है, और यह बैंक भी जिम्मेदारी से कार्य कर रही है। 300 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली इस बैंक का एनपीए 0.5 फीसदी से भी कम है, जो एक उत्कृष्ट उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र ने सहकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। सहकारी बैंकों ने व्यावसायिक बैंकों के सामने एक मजबूत प्रतिस्पर्धा खड़ी की है। जब वैश्वीकरण के दौर में सहकारी बैंकों के अस्तित्व पर सवाल उठे, तब सन्मित्र बैंक जैसी बैंकों ने इस चुनौती को स्वीकार किया और सफलता हासिल की। इस बैंक ने कोर बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग को अपनाया है और ग्राहक सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। बैंकों से दिए गए ऋण के माध्यम से नागरिक आत्मनिर्भर बन रहे हैं और रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर, विधायक सुधीर मुनगंटीवार, किशोर जोरगेवार, कीर्तिकुमार भांगडिया, पूर्व मंत्री व बैंक की संचालिका शोभाताई फडणवीस, अध्यक्षा डॉ. रजनी हजारे, जिलाधिकारी विनय गौड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉन्सन, पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर