फ्लैट में मिला बार डांसर का शव, जांच में जुटी पुलिस

कोलकाता, 01 अप्रैल (हि. स.)। बागुइहाटी के देशबंधु नगर इलाके में एक आवासन की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट से एक युवती का शव बरामद किया गया। पता चला है कि युवती बार में डांसर थी। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कैसे घटी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार रात बार डांसर का एक पुरुष मित्र भी उसके फ्लैट में मौजूद था। नर्तकी वहां पुरुष मित्र का जन्मदिन मना रही थी। हालांकि, बताया गया है कि इन दोनों के अलावा कोई और मौजूद नहीं था। पुलिस ने मंगलवार सुबह अपार्टमेंट के अंदर एक बिस्तर से युवती का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती के गले पर चोट के निशान हैं। बागुइहाटी पुलिस ने नर्तकी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जन्मदिन की पार्टी के बाद दोनों घर के अंदर थे।

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान यह है कि केवल नर्तकी के पुरुष साथी को ही पता था कि घर के अंदर क्या हुआ था। बागुइहाटी थाने की पुलिस ने दरवाजा और गेट के तीन ताले तोड़कर युवती का शव बरामद किया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए आर.जी. कर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही जांच आगे बढ़ाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर