भायंदर में वाहनों की टक्कर में पति-पत्नी की मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
मुंबई, 08 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के भायंदर पश्चिम के भोला नगर में शुक्रवार को ट्रक और मोटरसाईकिल के बीच हुई टक्कर में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की छानबीन भायंदर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भायंदर के उत्तन इलाके में रहने वाले दिनेश माली (55) और उनकी पत्नी मंजू माली (50) आज सुबह उत्तन स्थित अपने घर से भायंदर की ओर मोटरसाईकिल से आ रहे थे। भोला नगर इलाके में दिनेश ने सामने से गुजर रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और पति-पत्नी सडक़ पर गिर गए और ट्रक की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही भायंदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक जफर देशमुख (52) को गिरफ्तार कर लिया है और उसका ट्रक भी जब्त कर लिया गया है। इस घटना की जांच भायंदर पुलिस स्टेशन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



