बिल्ली को मारकर जलाने वाली आरोपित युवती का तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

मुरादाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना भोजपुर क्षेत्र में रास्ता काटने पर जंगली बिल्ली को मारकर जलाने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के तीन दिन बाद भी आरोपित युवती पुलिस के हत्थे नहीं आई है। पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने मंगलवार को बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। जल्द ही आरोपित युवती और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भोजपुर के फैजुल्लागंज बीट प्रभारी गौरव कुमार ने बीते शनिवार को भोजपुर थाने में एक युवती और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि युवती और उसके साथियों ने बिल्ली को जलाकर मार दिया है। इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बनाया। राजीव सिंह नाम से फेसबुक पेज से वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में देखा गया कि एक युवती और उसके कुछ साथी एक जंगली बिल्ली को पकड़कर पीट रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बिल्ली को जिंदा जला दिया। वीडियो में बाइक की नंबर प्लेट पर दर्ज नंबर से पता चला कि बाइक भोजपुर के लालूवाला निवासी प्रिया के नाम पर है। पुलिस ने लालूवाला गांव में जाकर जांच पड़ताल की तो गांव में इस नाम की कोई युवती नहीं मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर