बालिका के अपहरण मामले में डॉ. राजीव बिंदल ने धरने में की शिरकत, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

नाहन, 14 जून (हि.स.)। सिरमौर जिले की प्रदूनी पंचायत, माजरा क्षेत्र में बीते 4 जून को 18 वर्षीय बालिका के अपहरण की घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है। इस गंभीर मामले को लेकर शुक्रवार को माजरा थाने के बाहर स्थानीय नागरिकों और पीड़ित परिवार ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं आज धरने में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी भाग लिया और घटना की कड़ी निंदा की है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की घटनाएं समाज में अस्वीकार्य हैं और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
धरने के दौरान डॉ. बिंदल ने मौके पर मौजूद एसडीएम को भी फटकार लगाई और उनसे बोलचाल का तरीका सुधारने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन का रवैया कल भी असहज स्थिति पैदा कर चुका है और यह पूछना अनुचित है कि वे मामले में डंडा क्यों रख रहे हैं।
डॉ. बिंदल ने प्रशासन से तीन अहम मांगें रखीं कि अपहृत बालिका की तत्काल सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कानूनी कार्रवाई हो और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पार्टी इस मामले में पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग करती है।
भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों से भी अपील की कि वे इस तरह की घटनाओं के खिलाफ एकजुट हों और समाज में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर