माजरा मामले में राजनैतिक षड्यंत्र के तहत हो रही कार्यवाई, हिन्दू समाज की हो रही प्रताड़ना : डॉ राजीव बिंदल

नाहन, 16 जून (हि.स.)। सिरमौर जिला के माजरा क्षेत्र में युवती किडनैपिंग और उसके बाद हुई गिरफ्तारियों को लेकर सियासत गरमा गई है। इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार को नाहन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। डॉ. बिंदल ने कहा कि माजरा में जो घटनाक्रम सामने आया है, वह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती का अपहरण कर उसका गैरकानूनी रूप से धर्मांतरण किया गया है और इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के बजाय एक राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तारी की जा रही है।

उन्होंने कहा, “जिन्हें गिरफ्तार किया गया है और जिन्हें नहीं किया गया है, यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत हो रहा है। ईंटों और हथियारों से हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि केवल हिन्दू समाज से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।”

डॉ. बिंदल ने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं की पिटाई की गई है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि गैरकानूनी धर्मांतरण पर सख्त कार्रवाई की जाए। ईंटों से हमला करने वालों को गिरफ्तार किया जाए ।महिलाओं की पिटाई के मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और युवती के अपहरण में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के उल्लंघन का मामला बनता ही नहीं क्योंकि विरोध प्रदर्शन उस क्षेत्र में हुआ था जो धारा 163 के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर था।

डॉ. बिंदल ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सभी पक्षों के खिलाफ समान रूप से कार्रवाई की मांग की है ताकि लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास बना रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर