भाजपा की जिला बॉर्डर इकाई की तरफ से जल्द किया जाएगा मंडल इकाइयों का विस्तार: रिंकू चौधरी
- Neha Gupta
- Feb 14, 2025


आरएस पुरा, 14 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी की जिला बॉर्डर इकाई की तरफ से शुक्रवार को गांव कुलिया में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी ने की जबकि बैठक के दौरान भाजपा विधायक राजीव भगत, प्रोफेसर घारू राम भगत, जिला विकास परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार, सुरेखा भगत के साथ-साथ पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक करने का मकसद पार्टी की तरफ से मंडल स्तर पर इकाई का विस्तार करने को लेकर चर्चा करना था। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मंडल अध्यक्षों को नियुक्त किया जा चुका है और अब 15 फरवरी तक मंडल इकाई का विस्तार किया जाना है। ऐसे में पार्टी का प्रयास है कि ऐसे लोगों को मंडल इकाई में जगह दी जाए जो पार्टी को अधिक समय देकर पार्टी की मजबूती के लिए काम कर सकें।
उन्होंने मंडल अध्यक्षों से कहा कि वह जल्द सूची तैयार करके पार्टी हाई कमान को दें ताकि पार्टी हाईकमान जल्द इन नाम पर मोहर लगा सके। इससे पहले दोनों विधायकों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि पार्टी की तरफ से जल्द मंडल इकाई का विस्तार किया जाएगा और पार्टी का प्रयास रहेगा कि बेहतर लोगों को आगे लाया जाए ताकि जम्मू कश्मीर में जल्द होने वाले पंचायती एवं निकाय चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सके। बैठक में पूर्व बीडीसी अध्यक्ष तरसेम सिंह, सूरत सिंह चाड़क, मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, नारायण शर्मा के साथ-साथ पार्टी के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।