पूर्व मंत्री तथा विधायक ने पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण हुए नुकसान का लिया जायजा
- Neha Gupta
- May 12, 2025


आरएस पुरा, 12 मई । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी श्याम लाल, सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत ने सोमवार को आरएस पुरा के सीमावर्ती गांव का दौरा कर पिछले दिनों पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में आम लोगों को पहुंचे नुकसान का जायजा लिया और प्रशासन को भी निर्देश जारी किए की जल्द से जल्द नुकसान की सूची तैयार की जाए ताकि पीड़ित परिवारों को उसका मुआवजा मिल सके।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, पूर्व मंडल प्रधान कृष्ण चौधरी, पूर्व सरपंच दर्शन लाल तथा पूर्व सरपंच रशपाल सिंह के साथ-साथ भाजपा के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर भाजपा नेताओं ने सीमावर्ती लोगों के साथ मुलाकात की और विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी आम लोगों के साथ खड़े हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करना सरकार तथा भाजपा की हमेशा प्राथमिकता रहेगी।
इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। उसके बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान सदमे में है और गोलाबारी करके आम नागरिकों को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा कर्मियों की तरफ से भी लगातार पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा है। चौधरी ने कहा कि रिहाशी क्षेत्र में की गई गोलाबारी के कारण क्षेत्र के कुछ लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है जिसमें लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और कुछ मवेशियों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम लगातार नुकसान का आकलन कर रही है और उम्मीद है कि जल्द पीड़ित लोगों को उसका मुआवजा मिलेगा।
उन्होंने सीमावर्ती लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमावर्ती लोग हमेशा ही पाकिस्तान को करारा जवाब देते रहे हैं और पाकिस्तान की गोलाबारी से डरे नहीं है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की जल्द से जल्द लोगों को नुकसान का मुआवजा मिले। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की किसी भी हरकत का करारा जवाब देने में भारत पूरी तरह से सक्षम है। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि अब उन्हें आतंकवाद को खत्म करना ही होगा अन्यथा उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। इस अवसर पर सौदागर चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष सतपाल पपी, तरसेम चौधरी, रमेशलाल, पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह के साथ-साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।