पांवटा साहिब में भाजपा की 'संकल्प से सिद्धि' जनसभा बुधावार को, जयराम ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि

नाहन, 17 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा 'संकल्प से सिद्धि' कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। यह जनसभा 18 जून बुधवार को प्रातः 10 बजे पांवटा साहिब के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होगी।

भाजपा पांवटा मंडल अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार धवन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण जनसभा में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे।

धवन ने बताया कि इस जनसभा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षों में देश और विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में किए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और बदलावों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर