रक्तदान शिविर आयोजित

गुवाहाटी, 12 अगस्त (हि.स.)। प्रथम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सोनापुर की ओर से प्रथम वाहिनी के कमांडेंट सुनील कौशिक के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल, सोनापुर के सहयोग से वाहिनी मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्देश्य, रक्तदान करो, जीवन बचाओ, किसी को मुस्कान दो स्वैच्छिक शिविर के दौरान डॉ. गीतांजलि दास (पैथोलॉजिस्ट), डॉ. नबनिता देउरी (मेडिसिन), डॉ. टी. निर्जंता देवी, सहायक कमांडेंट (मेडिकल) प्रथम बटालियन एसएसबी, पूनम छेत्री (स्टाफ नर्स), प्रणब कुमार शर्मा (लैब टेक), उदीप्त डेका (लैब टेक) और बनजीत डेका (स्टाफ) उपस्थित थे। वाहिनी के कमांडेंट और महिला ,पुरुष कार्मिकों ने मिलकर कुल 16 यूनिट रक्तदान किया गया।

इसके अलावा, प्रथम वाहिनी सोनापुर के द्वारा अमृत वृक्षा आंदोलन 2024 के तहत भामुनखाट एलपी स्कूल, आमसोंग टी गार्डन मॉडर्न हाई स्कूल, शहीद मुजमिल हक एमई स्कूल, अरिकुची जातीय विद्यालय और गॉडविन्स स्कूल, लोखरा में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया। जिसमें कुल 1330 पौधे लगाए गए ।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर