औरैया, 17 नवम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को मंडी समिति के पास हाइवे पर बिहार के एक मजदूर का शव मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान कर घटना की जानकारी परिवार को दी।
कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान लक्ष्मण सिंह (40), जो बिहार के मोतिहारी के रूप में हुई है। उसके बारे में पता चला है कि वह उड़ीसा में मजदूरी करता था। वह अपने घर लौटा रहा था। रविवार देर रात काे रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने की उसकी मृत्यु हो गई है। सोमवार सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



