युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा समाज कल्याण विभाग के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लड़कियों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन

पुंछ, 13 अक्टूबर (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण और खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने की एक उल्लेखनीय पहल में युवा सेवा एवं खेल विभाग (वाईएसएसडी) ने समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पुंछ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लड़कियों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी (डीवाईएसएसओ) मूल राय उत्तम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न हिस्सों से युवा महिला मुक्केबाजों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा, ताकत और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों को खेल विशेष रूप से मुक्केबाजी के लिए प्रोत्साहित करना था साथ ही शारीरिक फिटनेस और आत्मरक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

अपने संबोधन में डीवाईएसएसओ मूल राय उत्तम ने प्रतिभागियों की समर्पण भावना की सराहना की और खेलों में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजनों के आयोजन में दोनों विभागों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने युवा लड़कियों को विभिन्न खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए एक मंच प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया और स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में जिला प्रशासन से निरंतर समर्थन का वादा किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

   

सम्बंधित खबर