जोधपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित हैं। प्रदेश भर में कार्रवाई करने को लेकर इसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जोधपुर में भी आज आरएएस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पेन डाउन हड़ताल की।
शहर में आज अधिकांश विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने पेन डाउन हड़ताल कर कार्य का बहिष्कार किया। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं गुरुवार को बिजली इंजीनियरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। बिजली इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ जोधपुर डिस्कॉम के संरक्षक डीके व्यास और अध्यक्ष शीशपाल तांडी ने बताया कि बिजली इंजीनियरों ने काली पट्टी बांधकर इस घटना का विरोध जताया। मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भी कार्य बहिष्कार किया।
दरअसल राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुए। देवली उनियारा सीट पर मतदान के दौरान मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी एरिया मजिस्ट्रेट के रूप में चुनाव ड्यूटी में कार्यरत थे। विधानसभा के समरता गांव में चुनाव ड्यूटी के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने चुनाव नियमों का उल्लघंन करते हुए मौके पर मौजूद एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश