ब्रजेश पाठक के समर्थकों का फूटा आक्रोश, पुतला फूंका

उन्नाव, 18 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के अधिकृत ट्वीटर व सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में ब्रजेश पाठक के समर्थको में आक्रोश देखा गया। जिसके विरोध में समर्थक व व्यापारी नेता अखिलेश अवस्थी के नेतृत्व में समर्थकों के साथ सड़क पर उतर कर सपा के मुखिया अखिलेश यादव विरोधी नारे लगाते हुए पुतला फूंकते हुए विरोध दर्ज कराया।

उपमुख्यमंत्री के समर्थकों का कहना है कि समाजवादी पार्टी द्वारा घटिया राजनीति करते हुए अक्सर घिनौनी टिप्पणी की जाती है। इस तरह की गई अभद्र टिप्पणी बहुत ही शर्मसार करने वाली है। इससे समाज पर बुरा असर पड़ता है।

अखिलेश अवस्थी का कहना है कि ब्रजेश पाठक एक साफ़ सुथरी छवि के नेता हैं ।उन्होंने कभी व्यक्तिगत और अभद्र बयान बाजी नहीं की है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के दिवंगत माता पिता को शर्मशार किया गया है।जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अखिलेश यादव को पूरी जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए और पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि इन पर मुकदमा पंजीकृत किया जाये।

इस अवसर पर विघनेश पाण्डेय, वेंकेट मिश्रा, विजय त्रिपाठी, सुनील अवस्थी बउवा, मनीष अवस्थी, अमित तिवारी, गुडडू, देवेश शुक्ला, अनुराग त्रिपाठी, पवन सिंह, कमल गुप्ता, बब्लू गुप्ता, पवन तनेजा, आशुतोष मिश्रा, अकील अहमद, नफीस, सनी सरदार, उपेन्द्र सिंह,उपेन्द्र, ब्रजेश, अखिल मिश्रा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित

   

सम्बंधित खबर