
जींद, 9 अप्रैल (हि.स.)। दुर्जनपुर गांव में गेहूं की कटाई के दौरान बुधवार को हादसा हो गया। कंबाइन मशीन से फसल काटते समय मशीन का गियर टूटकर नीचे गिर गया। गर्म गियर के कारण सूखी गेहूं की फसल में आग लग गई और सारी फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार किसान राकेश के खेत में गेहूं काटने के लिए कंबाइन मशीन लगी थी। खेत के मालिक राकेश ने बताया कि कंबाइन ने फसल काटने का एक चक्कर लगाया ही था।
इस दौरान मशीन का गियर टूटकर नीचे गिर गया और गर्म गियर के कारण फसल में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते ढाई एकड़ खेत की फसल जलकर राख हो गई। ड्राइवर कंबाइन को खेत से बाहर निकालने में सफल रहा। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। आसपास के ट्यूबवेल से पानी खेत में डाला गया। गांव के किसान ट्रैक्टर और स्प्रे मशीन लेकर मौके पर पहुंचे। उचाना और उकलाना से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी मौके पर आ गईं। लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक ढाई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से जल चुकी थी। इस हादसे से किसान को भारी नुकसान हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा