कैथल: बसपा कर रही कांग्रेस भाजपा को मात देने की अंदरूनी तैयारी : कृष्ण जमालपुर
- Admin Admin
- Mar 26, 2025

कैथल, 26 मार्च (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी हरियाणा के तत्वावधान में पार्टी संस्थापक काशीराम के जन्म दिवस के अवसर पर 30 मार्च को कैथल में संविधान बचाओ संकल्प विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कैथल की अनाज मंडी (जखोली अड्डा) में हाेगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार काे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने कैथल जिले के सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और पूरे प्रदेश वासियों से इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं केंद्रीय प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल शिरकत करेंगे और वशिष्ठ अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के केंद्र प्रभारी प्रताप सिंह और राज्य प्रभारी विशाल गुर्जर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बसपा कृष्ण जमालपुर करेंगे। वोट बैंक के लिहाज से देश की तीसरी बड़ी राजनैतिक पार्टी बहुजन समाज पार्टी की बसपा अपने कैडर के दम पर देश में चुनाव लडने के लिए जानी जाती है व महापुरुषों के नाम के साथ आगे बढ़ते हुए अपनी राजनैतिक जमीन तैयार करती जा रही है। बसपा का तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरना कांग्रेस व भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
आज हरियाणा बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बसपा इस बार सर्व समाज को अपने साथ जोडक़र प्रदेश की जनता के जनहित के मुद्दों को उठाकर अपनी राजनैतिक सक्रियता व भागीदारी को बढ़ाने का काम करेगी।
बसपा जॉन प्रभारी डॉक्टर मनोज ग्रोवर ने कहा कि कैथल में होने वाले इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। जिसके लिए संगठन स्तर पर जिम्मेवार पदाधिकारी की ड्युटियां लगा दी गई हैं और सभी अपनी अपनी टीम में बनाकर प्रदेश की जनता को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दलवीर भान, जिला प्रभारी रोहताश कैलरम, जिला सचिव विनोद खानपुर, जिला सचिव सुबे सिंह रंगा, हल्का पुंडरी अध्यक्ष बलकार साकरा, कैथल विधानसभा उपाध्यक्ष राज्यपाल वाल्मीकि, सीताराम पिलनी, मिशनरी गायक सोनू पाडला आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा