बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन और ड्रोन जब्त किया
- Admin Admin
- Apr 29, 2025

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (हि.स.)। बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक अभियान चलाकर हेरोइन की खेप और एक ड्रोन जब्त किया है। बीएसएफ के अनुसार सोमवार रात गुरदासपुर के रत्तर चत्तर गांव के पास एक फसल कटे हुए खेत से रोशनी वाली छड़ियों के साथ पीले चिपकने वाले टेप में लिपटे एक बड़े पैकेट को बरामद किया गया। जांच करने पर 8.6 किलोग्राम वजन के संदिग्ध हेरोइन के आठ पैकेट मिले।
इससे पहले सोमवार को दिन के समय बीएसएफ जवानों ने एक ड्रोन की हरकत को रोका और तुरंत तकनीकी जवाबी कार्रवाई शुरू की। इसके बाद की तलाशी में अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद हुआ। दोनों स्थानों से बरामदगी के बाद बीएसएफ ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा