नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के विस्तार और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, दिल्ली सरकार ने एक नया बस मार्ग 605बी शुरू किया है और मार्ग 623 और 610ए पर विस्तारित सेवाएं शुरू की हैं। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौक़े पर विधायक परमिला टोकस और भूपिंदर सिंह जून भी उपस्थित थे। इन मार्गों पर कुल 26 बसें चलेंगी, जो प्रमुख स्थानों तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।
एक बयान में, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, “नए और विस्तारित मार्गों के द्वारा सभी दिल्लीवासियों को हम सुविधाजनक और सुलभ सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नए मार्ग विशिष्ट कनेक्टिविटी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, जिससे छात्रों, एथलीटों और दैनिक यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी। हमारा लक्ष्य दिल्लीवासियों की यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क का विस्तार करना है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी