बिजुलिया तालाब स्नान घर निर्माण में हो रहा घोटाला, समाजसेवी कर रहे कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
रामगढ़, 5 दिसंबर (हि.स.)।
रामगढ़ शहर के बिजुलिया तालाब में स्नान घर निर्माण के नाम पर घोटाला हो रहा है। यह खबर जब दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई तो स्थानीय समाजसेवी भी मुखर होकर सामने आए। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रह चुकी मधु गुप्ता ने गुरुवार काे इसे एक खास पार्टी के घोटाले की संज्ञा दी है। उन्होंने विधायक निधि से होने वाले कार्य और स्नान घर निर्माण कार्य की जांच कर संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कहा कि पब्लिक का पैसा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक खास पार्टी के कार्यकर्ता विकास के नाम पर गटक रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि बिजुलिया तालाब में निरंतर करोड़ों रुपए का घोटाला होता रहा है। कुछ खास राजनीतिक पार्टी के लोग यह घोटाला कर रहे हैं। करप्शन की इस सीढ़ी को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन से उन्होंने तत्काल पहल करने की मांग की है। ताकि करप्शन करने वालों को यह पता लग सके की जनता को अब बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।
बिजुलिया तालाब के सुंदरीकरण को लेकर पहले भी करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं। इस बार बिजुलिया तालाब में स्नान करने वाले लोगों के लिए स्नान घर का निर्माण विधायक निधि से कराया जा रहा है। लेकिन स्नान घर के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि ना तो इस योजना की जांच हो रही है और ना ही कोई संवेदक को निर्देश देने वाला है। जैसे तैसे काम पूरा कर लाखों रुपए का बंदर बांट हो जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश