भाजपा  सहित अध्यक्ष पद के पांच उम्मीदवारों  ने लिये नामांकन पत्र

नैनीताल, 28 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा उम्मीदवार जीवंती भट्ट सहित 05 उम्मीदवारों ने 07 नामांकन पत्र लिये हैं। इनमें पूर्व सभासद दीपा मिश्रा, दो बार की निवर्तमान सभासद एवं कांग्रेस नेत्री सपना बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी लीला बोरा एवं ममता जोशी शामिल हैं।

विभिन्न वार्डों में सभासद पद के लिये 16 सदस्यों ने 19 नामांकन पत्र खरीदे हैं, अलबत्ता किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद भी नामांकन पत्र भरकर जमा नहीं किये हैं। इधर, कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. सरस्वती खेतवाल ने 30 दिसंबर को यानी नामांकन के अंतिम दिन नामांकन कराने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर