नवी मुंबई में शिवसेना यूबीटी के पदाधिकारी पर रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

मुंबई, 14 अप्रैल (हि.स.)। नवी मुंबई में शिवसेना यूबीटी के तुर्भे उपविभाग प्रमुख किशोर लोंढ़े के विरुद्ध एक दुकान से रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की छानबीन कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार मनमोहन मिठाईवाला की नवी मुंबई के कोपरखैरणे, घनसोली, वाशी और सानपाड़ा में दुकानें हैं। किशोर लोंढे नवी मुंबई नगर निगम में इन दुकानों में अतिक्रमण किए जाने की शिकायत कर रहे थे। किशोर लोंढे पर शिकायत दर्ज न करने के लिए मनमोहन मिठाईवाला दुकान के मालिक से 3 लाख रुपये नकद और 15 हजार रुपये प्रति माह की मांग की। इसके बाद शिकायतकर्ता किशोर लोंढे और मनमोहन मिठाईवाला के मालिक के बीच दो लाख रुपये नकद और 15 हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात तय हुई। इसके बाद मनमोहन मिठाईवाला के मालिक ने किशोर लोंढे को कुछ पैसे दिए, लेकिन शेष राशि तुरंत देने के लिए किशोर लोंढ़े लगातार दबाव डाल रहे थे। इसलिए मनमोहन मिठाईवाला के मालिक ने कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन में किशोर लोंढ़े के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव