माइक्रो फाइनेंस बैंक के रिकवरी एजेंटों पर 24 घंटे में सात मामले दर्ज,  छह गिरफ्तार

कोरबा, 14 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में माइक्रोफाइनेंसिंग बैंकों और लोन रिकवरी एजेंटों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और अवैध वसूली की शिकायतें सामने आई थीं। जिस पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 7 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 4 माइक्रोफाइनेंस बैंकों को सील कर 6 माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है।

कोरबा पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस बैंक के रिकवरी एजेंटों पर की गई कार्यवाही के बारे में आज मंगलवार काे बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट निवेशकों को डरा धमका कर पैसे की मांग कर रहे थे और उन्हें अभद्र गाली गलौज भी कर रहे थे। शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 7 मामले दर्ज किए गए हैं । मामले में प्रशासन ने 4 माइक्रोफाइनेंस बैंकों को सील कर दिया और 6 लोन रिकवरी एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कटघोरा, करतला, उरगा, रजगामार और पाली थाना क्षेत्रों में की गई है। बैंकों की सूची में फ्लोरा माइक्रोफाइनेंस, स्पंदन बैंक, एलएनटी बैंक, अन्नपूर्णा बैंक, सीसस बैंक और नैफिस बैंक शामिल हैं। यह कार्यवाही आज सुबह पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के मार्गदर्शन में की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर