अपराध और अपराध ट्रैकिंग नैटवर्क सिस्टम रैंकिंग में सिरमौर पुलिस प्रदेश में प्रथम
- Admin Admin
- May 04, 2025
नाहन, 04 मई (हि.स.)। सिरमौर पुलिस ने राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो शिमला की ओर से संचालित अपराध और अपराध ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सी सी टी एन एस )रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीसीटीएन एसएक राष्ट्रीय स्तर की परियोजना है और इसे भारत सरकार की और से 2009 में शुरू किया गया था। इस योजना का उदेशीय पुरे देश में एकीकृत प्रणाली विकसित करना है ताकि सभी स्तरों पर पुलिस की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार हो सके। योजना पुलिस स्टेशन स्तर पर पुलिस कार्यों को स्वचालित करने और विभिन्न पुलिस अधिकारीयों के बीच जानकारी साँझा करने का मंच प्रदान करती है। इस रैंकिंग में सभी पुलिस थानों को 3 वर्गों में विभाजित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



