कबीरधाम: अवैध शराब बेचते दो आरोप‍ित गिरफ्तार, छह पेटी शराब जब्त

कबीरधाम, 2 अक्‍टूबर (हि.स.)। जिले में गांधी जयंती और विजयादशमी के पावन अवसर पर गुरुवार को शासन की ओर से शुष्‍क द‍िवस घोषित किया गया था। इसी दिन थाना कुंडा पुलिस ने ग्राम डाबरी, कोसमतरा रोड में अवैध शराब बेचने की कोशिश कर रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से करीब 23 हजार रुपये कीमत की 6 पेटी अवैध शराब और एक माेटरसाइकिल जब्त की। पंडरिया एसडीओपी भूपत धनेश्वरी ने बताया कि, आरोप‍ित भास्कर भास्कर (24) और सुमन दिवाकर (32) ग्राम डबरी थाना कुंडा के निवासी हैं। दोनों ने पहले से शराब खरीदकर छिपा रखी थी और शुष्‍क द‍िवस के दिन ऊँचे दामों पर बेचने के लिए परिवहन कर रहे थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपितों को मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर