जयपुर के पूर्व सांसद रामचरण बोहरा धमकी देने के मामले में आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। आरोपित ने सांसद को ईमेल कर जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस के अनुसार निवर्तमान सांसद रामचरण बोहरा को उनके कार्यकाल में 10 अप्रेल को किसी ने ई मेल कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसको लेकर सांसद के निजी सहायक अरुण शर्मा ने मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने बिहार निवासी 32 वर्षीय अरविंद कुमार कुशवाहा को अरेस्ट किया है। जांच के दौरान संदिग्ध मेल की आईपी आईडी बिहार की होना सामने आया। सम्बधिक लिंक के मोबाइल की लोकेशन व सीडीआर के आधार पर आरोपित को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। आरोपित लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पूछताछ में आरोपित ने अपने मोबाइल से ईमेल भेजना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने मजाक में ही यह मेल भेजा था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश