हत्याकांड का आरोपी 5 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
पूर्वी चंपारण,06 दिसबंर(हि.स.)।जिले के केसरिया थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से छापेमारी करते हुए हत्याकांड के नामजद 5 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी बैद्यनाथ पासवान को मुजफ्फरपुर के खादी भंडार चौक से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना अन्तर्गत खादी भंडार चौक का रहने वाला है। कई कांडों में वांछित यह अपराधी काफी दिनो से पुलिस को चकमा दे रहा था। इसकी जानकारी देते हुए केसरिया उदय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध केसरिया थाना के अलावें मुजफ्फरपुर नगर थाना एवं मिठनपुरा थाने में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट एवं मद्य निषेध कांड में चार-चार मामले दर्ज हैं।
छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, दारोगा शंभू कुमार यादव, पीएसआई अंजू कुमारी, सशस्त्र बल एवं एसटीएफ की टीम शामिल थी।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार