टोंक, 24 जुलाई (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को न संविधान की परवाह है, न संवैधानिक संस्थाओं की। किसानों, गरीबों और युवाओं की समस्याओं की किसी को चिंता नहीं है।
पायलट ने मनरेगा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की यह योजना कोरोना काल में गरीबों के लिए संजीवनी बनी थी, लेकिन अब भाजपा सरकार इसे ठप करने में जुटी है। प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गई है कि आम लोग इससे जुड़ ही नहीं पा रहे।
पायलट गुरुवार काे टाेंक दाैरे पर रहे। यहां सभा में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने न तो किसानों को एमएसपी दी, न फसल का बोनस और न ही मंडी व्यवस्था को मजबूत किया। सिर्फ बयानबाजी और उद्योगपतियों की भलाई में लगे हैं। पायलट ने कहा कि आज देश की संपत्तियां कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों को सौंप दी गई हैं। पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और अपना भविष्य अंधकार में देख रहे हैं। वहीं सत्ता और संगठन में तालमेल की कमी के कारण भाजपा अपना अध्यक्ष तक नहीं चुन पा रही। सचिन पायलट ने इस दौरान धन्ना तलाई ड्रेनेज सिस्टम और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत करीब 1.5 करोड़ रुपए है। साथ ही वार्ड नं. 56 में 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया।
उन्होंने कहा कि इस कार्य से गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी और इलाके में एक सुंदर पार्क भी विकसित होगा। पायलट ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज, न्यू हॉस्पिटल, इंडोर स्टेडियम, रनिंग ट्रैक और सिटी पार्क जैसे कार्य या तो पूरे हो चुके हैं या अंतिम चरण में हैं। पायलट ने साफ किया कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, जनता के विकास के कामों में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उनका कहना था कि छह साल पहले जो योजनाएं शुरू की थीं, अब वे जनता को धरातल पर नजर आ रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



