सोनीपत में केंद्र सरकार की मदद सेे बनेगा मॉडल सोलर विलेज

सोनीपत, 7 मार्च (हि.स.)। पीएम

सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत मॉडल सोलर विलेज बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बिजली निगम

और हरेडा के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में योजना को प्रभावी ढंग से

लागू करने और गांवों के चयन को लेकर चर्चा हुई।

बैठक

में उपायुक्त ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में मॉडल सोलर विलेज

के लिए गांवों का चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें। शुरुआत में प्रत्येक एक्सईएन को तीन-तीन

गांवों का चयन करने को कहा गया, जिनमें से प्रतियोगिता और तय मानकों के आधार पर एक

गांव को चुना जाएगा। केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट पर एक करोड़ रुपये खर्च करेगी। चयनित

गांव की जनसंख्या 5 हजार से अधिक होनी आवश्यक है।

मॉडल

सोलर विलेज में प्रत्येक परिवार को एक किलोवाट सोलर पैनल की स्थापना के लिए 65 हजार

रुपये की लागत आएगी। इसमें 30 हजार रुपये केंद्र सरकार और 15 हजार रुपये राज्य सरकार

द्वारा अनुदानित किए जाएंगे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम सूर्य

घर-मुफ्त बिजली योजना के प्रति लोगों को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति

इस योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना से बिजली

बिल जीरो हो जाएगा और अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर ग्रामीणों को अतिरिक्त आय भी होगी।

इस बैठक में बिजली निगम के एसई गीतूराम तंवर, एक्सईएन रणबीर देशवाल, राज सिंह, अश्वनी

कौशिक और हरेडा के एपीओ सितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर