चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा इंजन

— सीनियर डीसीएम ने घटना की जांच के दिए आदेश

मुरादाबाद, 31 दिसंबर (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल के चंदौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर तीन पर मंगलवार को शंटिंग के दौरान इंजन पटरी से उतर गया। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों व टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इस दौरान कुछ समय के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे शंटिंग के दौरान इंजन पटरी से उतर गया था। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। सुबह 8:15 बजे से रेल कर्मियों ने इंजन को दोबारा पटरी पर लाने का कार्य पूरा किया जा रहा है। सीनियर डीसीएम ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर