पच्छाद पुलिस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों से 49.6 ग्राम चरस बरामद की

नाहन, 19 नवंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के पच्छाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को 49.6 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने जोहानाघाट में नाका लगाने के दौरान की, जब बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति गुजर रहे थे।

पुलिस को मिली सूचना के अनुसार बाइक पर दो व्यक्ति चरस लेकर आ रहे थे। इस सूचना पर पुलिस ने जोहानाघाट में नाका लगाया और बाइक को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से 49.6 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों की पहचान राकेश कुमार, निवासी गांव नेहरपाब, डाकघर चुरवाधार, और गणेशदत्त, निवासी भ्यानाघाट, डाकघर चुरवाधार, तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस अब चरस तस्करी के इस नेटवर्क की जांच करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर