4 व 5 जून को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिरमौर प्रवास पर
- Admin Admin
- Jun 03, 2025
नाहन, 03 जून (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश नंदिता गुप्ता 4 व 5 जून को शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा करेंगी।
सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दौरे का मुख्य उद्देश्य शिलाई विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी को बढावा देना व मतदाता सूचियां में अधिक से अधिक पंजीकरण करवाना है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिलाई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न मतदान जागरूकता शिविरों में भाग लेगीं तथा पंजीकरण प्रक्रिया की देखरेख भी करेंगी।
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर व निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी शिलाई को निर्देश दिए हैं कि सभी 111 मतदान केन्द्रो में बूथ स्तर के अधिकारियों के पास उपलब्ध मतदाता सूचियों की सूची का पंचायतों के परिवार रजिस्टरों के साथ मिलान किया जाए और जो पात्र व्यक्ति मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं है। उनकी सूची तैयार की जाए ताकि बूथ स्तर के अधिकारियों को मतदाता के रूप में पंजीकरण हेतु फार्म भरने के लिए उनके घर जाने का निर्देश दिए जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिलाई विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के साथ वार्तालाप कर इस क्षेत्र में महिलाओं के कम पंजीकरण के कारणों की जानकारी भी लेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



