चौंफला चौराहे का नाला उफान पर, भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
हल्द्वानी, 11 अगस्त (हि.स.)। सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। चौंफला चौराहे की ओर वन चौकी से निकलने वाला नाला पूरी तरह उफान पर है, जिसके चलते आसपास के घरों में पानी घुस गया है। इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
नगर निगम की टीम पानी की निकासी के प्रयास कर रही है, लेकिन लगातार तेज बारिश और नाले में तेज बहाव के कारण हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं।वहीं अगले तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। जिसको लेकर नगर निगम और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह से लोग अपने घरों और सुरक्षित स्थानों पर ही रहे, बेवजह यात्रा न करें।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



