चूड़धार में बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालुओं का आना जारी
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

नाहन, 16 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में शुक्रवार को फिर से ताजा हिमपात हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी और खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालु यहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को 35 श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे, लेकिन वहां तैनात मंदिर स्टाफ ने खराब मौसम को देखते हुए 25 श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया, जबकि 10 यात्रियों को अस्थायी रूप से मंदिर परिसर में ठहराया गया।
मंदिर प्रशासन कर रहा श्रद्धालुओं की सहायता
मौसम की विषम परिस्थितियों को देखते हुए मंदिर परिसर में रुके श्रद्धालुओं के खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था स्वामी कमलानंद द्वारा की गई है। क्षेत्र में भारी शीतलहर चल रही है और शनिवार को अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रशासनिक रोक के बावजूद जारी है श्रद्धालुओं का आना
चूड़धार यात्रा पर प्रशासन ने 13 अप्रैल तक रोक लगाई हुई है, बावजूद इसके श्रद्धालु चोरी-छिपे यात्रा करने से पीछे नहीं हट रहे। अब तक 8 से 10 फीट तक बर्फ जमी हुई है, जिससे यात्रा बेहद जोखिम भरी हो गई है।
शिवरात्रि पर हो चुकी है श्रद्धालु की मौत
हाल ही में महाशिवरात्रि के अवसर पर पंचकूला के एक श्रद्धालु की मौत हो चुकी है। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद श्रद्धालु अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं, जिससे किसी भी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने एक बार फिर श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम साफ होने और प्रशासनिक अनुमति मिलने तक चूड़धार यात्रा को स्थगित रखें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर