सीनियर सिटीजन संघ की बैठक में दवा फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, लंबित एरियर देने की गुहार
- Admin Admin
- May 04, 2025

नाहन, 04 मई (हि.स.)। पांवटा साहिब में आयोजित रिटायर्ड सीनियर सिटीजन संघ की बैठक में क्षेत्र की सामाजिक व नागरिक समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में खास तौर पर दवा फैक्ट्रियों की लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर नाराज़गी जताई गई।
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कई बार ऐसी रिपोर्टें सामने आई हैं जिनमें फैक्ट्रियों में तैयार दवाओं के सैंपल जांच में फेल हुए हैं। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और केवल खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि ऐसी फैक्ट्रियों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाएं जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।
बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों के लंबित एरियर की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने बताया कि 2016 से अब तक कई रिटायर्ड कर्मचारियों को उनका एरियर नहीं मिला है। संघ ने सरकार से आग्रह किया कि उनका हक तुरंत दिलाया जाए।
इसके अतिरिक्त शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने और यमुना नदी की बिगड़ती सुंदरता पर चिंता जताते हुए समाधान की मांग की गई। संघ ने प्रशासन से इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर