हर्षवर्धन चौहान ने जिला स्तरीय बैशाखी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ

नाहन, 16 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राजगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय बैशाखी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर संध्या का विधिवत शुभारंभ किया।

जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री चौहान ने कहा कि राजगढ़ का बैशाखी मेला क्षेत्र के आराध्य देव शिरगुल महाराज के सम्मान में आयोजित किया जाता है, जो धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं।

उन्होंने कहा, किसी भी सशक्त समाज की नींव उसकी समृद्ध संस्कृति पर आधारित होती है। मेलों और त्योहारों के माध्यम से हम अपनी परंपराओं को जीवित रखते हैं और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं।

मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है और जल्द ही यह राज्य एक मॉडल स्टेट के रूप में उभरेगा।

उन्होंने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। जिला स्तरीय बैशाखी मेले को राज्य स्तरीय दर्जा देने तथा राजगढ़ क्षेत्र को सोलन एचआरटीसी डिपो से हटाकर नाहन डिपो में शामिल करने की घोषणा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर