मुख्यमंत्री आवास योजना बनी मलकीत कौर के जीवन की नई आशा, जर्जर मकान से पक्के घर तक का सफर

नाहन, 02 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आशियाना उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री आवास योजना सैकड़ों लोगों के लिए जीवन में नई उम्मीद बन रही है। इस योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन कर रहे परिवारों को ₹1.5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, जिससे वे पक्का, सुरक्षित और सम्मानजनक घर बना सकें।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र की भुंगरनी पंचायत की 78 वर्षीय मलकीत कौर पत्नी स्वर्गीय कर्मचंद इस योजना की एक लाभार्थी हैं। वर्षों से उनका परिवार एक जर्जर कच्चे मकान में जीवन गुजार रहा था, जहां बरसात में पानी टपकता था और सर्दियों में ठंडी हवाएं घर के भीतर तक पहुंच जाती थीं। कई बार उन्हें पड़ोसियों के घर में रात गुजारनी पड़ती थी।

पति और पुत्र मजदूरी करके घर चलाते थे लेकिन बेटे की असमय मृत्यु और कुछ समय बाद पति के निधन के बाद मलकीत कौर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए पंचायत सचिव की सलाह पर आवेदन किया। जल्द ही उनका नाम सूची में शामिल हुआ और ₹1.5 लाख की राशि तीन किस्तों में प्रदान की गई। साथ ही मनरेगा के तहत मजदूरी सहायता भी मिली जिससे निर्माण कार्य पूरा हो सका।

मलकीत कौर ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनके पास एक पक्का और सुरक्षित घर है जो उन्हें इस योजना के माध्यम से मिला।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर