‘गुजरात दीपोत्सवी अंक विक्रम संवत 2080’ का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण

अहमदाबाद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित गुजरात के साहित्य, कला एवं संस्कार की विरासत को उजागर करने वाले ‘गुजरात दीपोत्सवी अंक विक्रम संवत 2080’ का शुक्रवार को गांधीनगर में अनावरण किया।

सूचना विभाग हर वर्ष अपनी विशिष्ट परंपरा के अनुसार गुजरात दीपोत्सवी अंक प्रस्तुत करता है। इस वर्ष ‘गुजरात दीपोत्सवी-2080’ में गुजरात के मूर्धन्य साहित्यकारों की सृजनात्मक कलम से प्रस्तुत साहित्य के सौरभ से पाठक मित्रों का मन प्रफुल्लित बनाने वाले चिंतनात्मक विचारों, काव्यों, लघु उपन्यासों, नाटिकाओं से युक्त साहित्य का रसथाल परोसा गया है। इस अंक में गुणवंतभाई शाह, विष्णुभाई पंड्या, डॉ. कुमारपाल देसाई, जोरावरसिंह जादव, रघुवीरभाई चौधरी, माधव रामानुज, राजेन्द्र शुक्ल जैसे लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों की सृजनात्मक कलम से लिखी गई साहित्य कृतियां इस दीपोत्सवी अंक में प्रकाशित की गई हैं। साहित्य सामग्री से भरपूर यह अंक 30 अध्ययन लेखों, 38 लघु उपान्यासों, 15 विनोदिकाओं, 9 नाटिकाओं तथा लगभग 96 काव्य रचनाओं से संपन्न है।

दीपोत्सवी अंक के अनावरण के अवसर पर मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी एवं मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एमके दास, वित्त विभाग के प्रधान सचिव टी. नटराजन, सूचना एवं प्रसारण विभाग की सचिव अवंतिका सिंह, सूचना निदेशक केएल बचाणी सहित कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर